उसहैत/उसावां
बीआरसी उसावां पर शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन एवं चिन्हाकन हेतु चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि जो बच्चे परिस्थिति वस स्कूल में एडमिशन नहीं ले पाये हैं उनका चिन्हाकन करके नामांकन करना हमारा मुख्य उद्देश्य है जिससे हमारी ड्युटी के साथ ही उस बच्चे की जिंदगी सुधार कर एक पुनीत कार्य करने का मौका भी मिलेगा।उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए पूरी दृढ़ता से लगने की भी अपील की।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक एआरपी अकबर अली खान ने प्रशिक्षण के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में एआरपी मुहम्मद अरशद, पूनम भारद्वाज, रचना कुमारी, माला मिश्रा,शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा ,जितेंद्र सिंह, काजल पमार,एनके पाठक,दीपक चौहान, नवनीत सत्यं मिश्रा, नाजिम अली, अंशुल गुप्ता, समेत 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण आगामी 4 नवंबर तक चलेगा।