उसहैत
पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय प्राचीन में आज छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मां सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रकांति एवं प्रमुख चिकित्सक डॉ आर्येन्द्र सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें अनामिका, पायल, अंशिका, कोमल, फरहान, फरीन,नजमुल, आकांक्षा आदि छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह दे कर पुरस्कृत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक पूनम भारद्वाज ने की सहायक अध्यापक कौशल किशोर गुप्ता सर्वेश यादव मुकेश भारद्वाज के साथ भारी संख्या में अभिभावकों ने नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की।