उसहैत
कस्बे की ही सुभाष नगर दिल्ली में रहने वाली 35 वर्षीय विवाहिता कमेटी के रुपये देने का बहाना करके अपने घर बुलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कर करने के आरोपी को पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया और सम्बन्धित धाराओं में जेल भेज दिया।जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी बब्लू पुत्र अंसार निवासी वार्ड नं. 9 उसहैत कमेटी डालने का कार्य करता था।और कई कमेटी में लोगों का इस पर बकाया चल रहा है।इसी तरह कस्बे की ही रहने वाली वर्तमान में सुभाष नगर दिल्ली में रह रही एक 35 वर्षीय विवाहिता के भी कमेटी के रुपये का भुगतान भी उपरोक्त बब्लू को करना बकाया था। जिसे लेने के लिए महिला 17सितंबर 2024 को आई तो बब्लू और उसके भाई शमशाद ने भुगतान देने का बहाना कर उसे अन्दर घर में बुलाया और बारी बारी से बलात्कर किया।और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड दिया।सुबह को पीड़ित महिला ने अधिकारियों से शिकायत की और न्यायालय में वाद दायर किया। न्यायालय के आदेश पर 22 अक्टूबर को उसहैत थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच नौली फतुहा बाद चौकी प्रभारी तिलक राम को सौंपी गई। पुलिस ने विवेचना में दोषी पाये गए बब्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।