stn

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद फाइनल में क्यों पक्की नहीं हुई नीरज चोपड़ा की जगह, इस तरह से मिल सकती है एंट्री

Other News

पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा 22 अगस्त को लुसाने डायमंड लीग में एक्शन में थे जहां उन्होंने 89.49 मीटर का थ्रो करने के साथ दूसरे स्थान पर तो खत्म किया लेकिन वह डायमंड लीग के फाइनल में अब तक अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब नहीं हो सके हैं।

भारत के लिए ओलंपिक में अब तक गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा 22 अगस्त को लुसाने डायमंड लीग में एक बार फिर से एक्शन में थे। नीरज ने यहां पर 89.49 मीटर का थ्रो का किया जो इस सीजन में अब तक का उनका बेस्ट थ्रो था। हालांकि इस थ्रो के बावजूद नीरज डायमंड लीग के फाइनल में अपनी जगह को पक्का नहीं कर सके। वह प्वाइंट्स टेबल में अभी तीसरे नंबर पर हैं, जिसमें उन्हें लुसाने में हुए इवेंट में कुल 7 अंक मिले।

नीरज तीसरे तो फाइनल में पहुंचे ये 2 एथलीट

ये है प्रमुख शर्त

जहां अभी डायमंड लीग की प्वाइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं तो वहीं एंडरसन पीटर्स ने लुसाने डायमंड लीग में 90.61 मीटर का थ्रो करने के साथ पहले स्थान पर खत्म किया और फाइनल के लिए अपनी जगह को भी बना लिया है। वहीं जैकिब वैल्डिच ने 16 अंकों के साथ हैं प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने भी अपनी जगह को पक्का कर लिया है। नीरज के अलावा जूलियन वेबर भी 14 अंकों पर हैं और फाइनल में पहुंचने की रेस में वह भी बने हुए हैं। नीरज लुसाने डायमंड लीग में अपने पुराने फॉर्म में भी दिखाई नहीं दिए जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती 4 थ्रो 82-82 मीटर के फेंके इसके बाद उन्होंने पांचवां थ्रो जहां 85.58 का तो आखिरी थ्रो 89.49 का फेंकने के साथ उन्होंने लुसाने में दूसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया।

अब इस तरह से मिल सकती है नीरज को फाइनल में जगह

डायमंड लीग के फाइनल में जगह बनाने के लिए नीरज अभी भी प्वाइंट्स टेबल के आधार पर रेस में बने हुए हैं। लुसाने के बाद अब ज्यूरिख में डायमंड लीग का एक और लेग होना बाकी है जिसके बाद फाइनल के लिए प्वाइंट्स टेबल की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। कुल 6 एथलीट फाइनल में हिस्सा लेंगे और नीरज अभी 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और अपने बाद के एथलीट के मुकाबले काफी आगे दिखाई दे रहे हैं। डायमंड लीग का फाइनल 13 और 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। वहीं ज्यूरिख में 5 सितंबर को आखिरी लेग का आयोजन किया जाएगा।