Other News
- PM मोदी ने भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा- हमने पूरी दुनिया को परिवार माना, ये ही भारत के नीति-निर्णयों में दिखता है
- Anil Ambani to pay ₹25 crore penalty as Sebi bans him from securities market for 5 years
- Arvind Kejriwal: अभी जेल में ही रहेंगे केजरीवाल, SC से नहीं मिली जमानत, CBI ने मांगा वक्त
- DA Hike: मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को फिर देगी तोहफा, त्योहारों से पहले इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
- Auto-Taxi Strike: दिल्ली एनसीआर में ऑटो-टैक्सी की हड़ताल क्यों? जानें क्या हैं ड्राइवर्स की मांगें
- टाटा-हुंडई के बाद अब मारुति की बारी, जापानी कंपनी मचाएगी इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में तहलका
- FM Nirmala Sitharaman: आसान भाषा में भेजें टैक्स नोटिस, वित्त मंत्री सीतारमण की हिदायत- टैक्सपेयर के मन में नहीं बैठना चाहिए डर!
- बांग्लादेश कर रहा शेख हसीना को सौंपने की मांग, जानें कैसे होता है प्रत्यर्पण का पूरा प्रोसेस
- अच्छे प्रदर्शन के बावजूद फाइनल में क्यों पक्की नहीं हुई नीरज चोपड़ा की जगह, इस तरह से मिल सकती है एंट्री
- ‘स्त्री 2’ में है लड़कियों को दबाने वाले पुरुषों के लिए ये मैसेज, कहीं आपमें भी तो नहीं छुपा कोई ‘सरकटा’!
PM Modi’s Poland Visit Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर वारसॉ पहुंचे. पिछले 45 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है. पोलैंड में पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी का पोलैंड में भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वारसॉ में भारतीय सामुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज का भारत सबसे जुड़ना चाहता है, आज का भारत सबके विकास की बात करता है. आज का भारत सबके साथ है, सबके हित की सोचता है. हमें गर्व है कि आज दुनिया भारत को विश्व बंधु के रूप में सम्मान दे रही है…जिनको कहीं जगह नहीं मिली उनको भारत ने अपने दिल और अपनी ज़मीन दोनों जगह स्थान दिया है.”
पीएम मोदी गुरुवार को राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. उनका पोलैंड में भारतीय समुदाय से भी मिलने का कार्यक्रम है. विदेश मंत्रालय (एमईए) में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने सोमवार को पीएम मोदी की पोलैंड और यूक्रेन यात्रा की घोषणा करते हुए कहा था, “हमारा द्विपक्षीय व्यापार काफी बड़ा है. और यह 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है जो पोलैंड को मध्य और पूर्वी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बनाता है. पोलैंड में भारतीय निवेश लगभग 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है. और भारत में पोलैंड का निवेश लगभग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.”
पीएम मोदी यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के रूप में पोलैंड के अपने समकक्ष से चार बार मिल चुके हैं. उन्होंने मार्च 2022 में राष्ट्रपति डूडा से फोन पर बात की थी. यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में पोलैंड ने जो सहायता दी, उसके लिए धन्यवाद दिया था. साल 2022 में पोलैंड के रास्ते 4000 से अधिक भारतीय छात्रों को निकाला गया था. पीएम मोदी ने वर्ष 2001 में गुजरात भूकंप के दौरान पोलैंड द्वारा दी गई सहायता को भी याद किया. उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पोलैंड के कई परिवारों और युवा अनाथों को बचाने में जामनगर के महाराजा द्वारा निभाई गई भूमिका को भी याद किया.